Done in Fatehpur : गज विलाश गेस्ट हाउस सिविल लाइन फतेहपुर में सम्पन्न ?

Done in Fatehpur : गज विलाश गेस्ट हाउस सिविल लाइन फतेहपुर में सम्पन्न ?

Done in Fatehpur : गज विलाश गेस्ट हाउस सिविल लाइन फतेहपुर में सम्पन्न ?
Done in Fatehpur : गज विलाश गेस्ट हाउस सिविल लाइन फतेहपुर में सम्पन्न ?
  • पत्रांकः मेमो दिनांक: 24-5-2025 प्रेस विज्ञप्ति यू० पी० एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन जनपद शाखा-फतेहपुर के द्विवार्षिक अधिवेशन / निर्वाचन आज दिनांक 24.05.2025 को गज विलाश गेस्ट हाउस, सिविल लाइन, फतेहपुर में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, फतेहपुर, श्री संजय कुशवाहा, प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डायट फतेहपुर, श्रीमती भारती त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फतेहपुर, श्रीमती आरती गुप्ता पी.ई.एस./ वरिष्ठ प्रवक्ता डायट फतेहपुर व श्री प्रवीण कुमार यादव वित्त एवं लेखाधिकारी बे०/मा० फतेहपुर उपस्थित रहे। अधिवेशन की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सिंह जनपदीय अध्यक्ष यूपी. एजुमिनी. एसो. जनपद फतेहपुर ने किया तथा अधिवेशन का संचालन जनपदीय सचिव यूपी.एजु.मिनी. एसो. जनपद फतेहपुर श्री सुशील कुमार शुक्ला ने किया। अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके प्रथम सत्र का शुभारम्भ किया एवं रा०बा०इ०का० फतेहपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
  • जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन एक परिवार की तरह होता है और हम सब लोग परिवार की तरह एकजुट होकर कार्य करते हैं। संगठन की समस्याओं के निस्तारण में हमारी तरफ से पूरी रुचि रहती है और कोई समस्या नहीं आती है। जनपदीय सचिव श्री सुशील कुमार शुक्ला ने जिला विद्यालय निरीक्षक, फतेहपुर से संगठन के कार्यालय के निर्माण हेतु राजकीय इण्टर कालेज, फतेहपुर में भूमि के आवंटन की मांग की, जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक, फतेहपुर ने स्वीकार करते हुए घोषणा किया कि रा०३०का० फतेहपुर के प्रधानाचार्य से वार्ता करके शीघ्रातिशीघ्र 15 दिन के अन्दर संगठन को भूमि आवंटित कर दी जायेगी। अधिवेशन को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर, सह-जिला विद्यालय निरीक्षक, फतेहपुर, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट फतेहपुर, वित्त एवं लेखाधिकारी बे०/मा० फतेहपुर ने भी सम्बोधित किया। तत्पश्चात् अधिवेशन का प्रथम सत्र समाप्त करते हुए मध्यान्ह अवकाश घोषित किया गया एवं सभी अतिथियों, आगन्तुकों, पत्रकार बंधुओं एवं समस्त सदस्यों ने नाश्ता व भोजन ग्रहण किया। दोहपर 02 बजे द्वितीय सत्र का प्रारम्भ हुआ
Done in Fatehpur : गज विलाश गेस्ट हाउस सिविल लाइन फतेहपुर में सम्पन्न ?
Done in Fatehpur : गज विलाश गेस्ट हाउस सिविल लाइन फतेहपुर में सम्पन्न ?
  • पत्रांकः दिनांक 24-8-2025 जनपद सीतापुर से आये पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष मो० जावेद जाफरी तथा पूर्व मण्डलीय सचिव मो० आब्दी एवं पूर्व मण्डलीय अध्यक्ष श्री विजय शंकर पाण्डेय, प्रान्तीय संयुक्त मंत्री मो० नाज़िम, प्रयागराज मण्डल के मण्डलीय सचिव श्री रत्नेश चन्द्र पाण्डेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री भीमसेन का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् जनपदीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह ने पूर्व कार्यकारिणी को भंग करके नवीन कार्यकारिणी का चुनाव कराये जाने की घोषणा की गयी।
  • निर्वाचन अधिकारी से०नि० वित्त एवं लेखाधिकारी श्री हृदयेश श्रीवास्तव एवं वर्तमान मण्डलीय सचिव/पर्यवेक्षक श्री रत्नेश चन्द्र पाण्डेय ने निवार्चन सम्पन्न कराया। सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किये गये तथा निर्वाचित नवीन कार्यकारिणी ने श्री सुशील कुमार शुक्ला को सदन ने पूर्ण बहुमत से संरक्षक नियुक्त किया। इस प्रकार निम्नलिखित पदाधिकारियों को निर्वाचित घोषित किया गया- क्र.सं. पदनाम संरक्षक अध्यक्ष अध्यक्ष पदाधिकारी नाम श्री सुशील कुमार शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह श्री अविनाश कुमार सचिव श्री दीपक कुमार कोषाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता आडीटर श्री मोनू अनिल कुमार सिंह सुशील कुमार शुक्ल दीपक कुमार जनपदीय अध्यक्ष यू०पी०एजु०मि०आ०एसो० संरक्षक यू०पी०एजु०मि०आ०एसो० फतेहपुर 1 2 3 4 5 6 जनपदीय सचिव यू०पी०एजु०मि०आ०एसो०

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Fatima Sana : फातिमा सना ने पांच दिन में सीखी सर्फिंग, बोलीं- थोड़ा-थोड़ा आ गया ?

Fatima Sana : फातिमा सना ने पांच दिन में सीखी सर्फिंग, बोलीं- थोड़ा-थोड़ा आ गया ?

फातिमा सना ने पांच दिन में सीखी सर्फिंग, बोलीं- ‘थोड़ा-थोड़ा आ गया’ मुंबई। अभिनेत्री फातिमा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *