Full of joy : योगिक मिट्टी मालिश एवं गंगा स्नान हर्षोल्लास से संपन्न ?

योगिक मिट्टी मालिश एवं गंगा स्नान हर्षोल्लास से संपन्न
मिट्टी त्वचा को डिटॉक्स करती है-के के अरोड़ा
योगिक मिट्टी मालिश में शरीर के रोगों को दूर करने की अद्भुत क्षमता है-मनमोहन वोहरा
- गाजियाबाद:- सोमवार,19-05-2025 क़ो गंगा घाट,छोटा हरिद्वार,मुराद नगर में अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान (रजि०) के तत्वावधान में योगिक मिट्टी मालिश एवं गंगा स्नान का आयोजन हर्षोल्लास संपन्न हुआ।इसमें 500 से अधिक साधक एवं साधिकाओं ने भाग लिया।
- इस योगिक मिट्टी को तैयार करने में एक दिन पूर्व अधिकारिओं द्वारा शरीर को निरंतर पोषित करने वाली मिट्टी में एलावेरा,गिलोय,अश्वगंधा चूर्ण,हल्दी,नीम आदि तत्वों से तैयार किया गया घोल एवं मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पूरी रात के लिए ढक कर रखा और प्रातः पुनः चंदन का चूरा एवं गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिला कर तैयार किया गया।
- संस्थान के महामंत्री दयानन्द शर्मा ने ओम की ध्वनि एवं गायत्री मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

- संस्थान के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अरोड़ा जी ने सभी साधकों को हाथों,पैरों एवं गर्दन के सूक्ष्म व्यायाम कराकर मिट्टी मालिश के लिए तैयार किया।उन्होंने बताया कि इस योगिक मिट्टी के प्रयोग से हमारी त्वचा में एक विशेष चमक आ जाती है।यह त्वचा को डिटॉक्स करती है।मिट्टी त्वचा से विषैले पदार्थों को अवशोषित करती है,जिससे त्वचा साफ और स्वस्थ होती है।संस्थान के उपाध्यक्ष श्री मनमोहन वोहरा ने बतलाया कि हमारा शरीर पंच तत्वों पृथ्वी, जल,आकाश,वायु एवं अग्नि से मिलकर बना है।इस मिट्टी में सभी तत्वों का समावेश रहता है।उन्होंने इस योगिक मिट्टी में मिलाये गए सभी तत्वों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव की विस्तृत चर्चा की।इस योग मिट्टी में हमारे शरीर के रोगों को दूर करने की अद्भुत क्षमता है।
- मीडिया प्रभारी योगी प्रवीण आर्य ने सुंदर भजन सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया।
- इसके बाद असील कुमार की टीम द्वारा सभी साधकों को मिट्टी वितरित की गई।सभी साधकों ने अपने शरीर पर मिट्टी का लेप लगाया तत्पश्चात नाचते गाते हुए मिट्टी सूखने के बाद गंगा स्नान किया जिससे असीम आनंद की अनुभूति हुई।तत्पश्चात सभी ने स्वेच्छा से चाय नाश्ते का आनन्द लिया।हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home