Health Test : संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर होमियोपैथिक स्वास्थ्य परीक्षण ?

- आज दिनाँक 12/02/25 को संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मवइया स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में निःशुल्क होमियोपैथिक स्वास्थ्य परीक्षण व औषधि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।डॉ अनुराग द्वारा सभी वृद्धजनों का रक्तचाप परीक्षण कर उनके रोगों के हिसाब से औषधियां दी गई।अधिकतर वृद्धजन सर्दी, खांसी,उच्च रक्तचाप,गठिया व पाचन संबंधी समस्याओं से प्रभावित थे।सभी को स्वास्थ्य,शक्तिवर्धक व पाचन सम्बंधित सीरप भी दिए गए।ततपश्चात सभी वृद्धजनों को टीबी रोग के विषय में जानकारी देते हुए टीबी मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर वार्डेन नीतू वर्मा सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती हर साल माघ महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है. साल 2025 में यह जयंती 12 फ़रवरी को मनाई जाएगी.
गुरु रविदास जी के बारे में ज़रूरी बातें:
गुरु रविदास जी का जन्म 15वीं शताब्दी में वाराणसी के सीर गोवर्धन गांव में हुआ था.
उनका जन्म एक चर्मकार परिवार में हुआ था.
वे बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति के थे.
वे साधु-संतों की संगत करना बहुत पसंद करते थे.
वे समाज में व्याप्त बुराइयों और छुआछूत पर दोहे और कविताएं लिखते थे.
उनके रचे गए कुछ भजन सिख लोगों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं.
उन्होंने रविदासीया, पंथ की स्थापना की थी.
उन्होंने जात-पात का घोर खंडन किया और आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया.
गुरु रविदास जयंती मनाने का तरीका:
अमृतबानी गुरु रविदास जी का पाठ किया जाता है.
एक विशेष आरती की जाती है.
सड़कों पर नगर कीर्तन निकाला जाता है.
गंगा में डुबकी लगाई जाती है.
गुरु रविदास को समर्पित मंदिरों में प्रार्थना की जाती है.
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/homea