Kanpur: केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की सड़क दुर्घटना में मौत ?

अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़

Kanpur: केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की सड़क दुर्घटना में मौत ?

  • कानपुर के सुप्रसिद्ध केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, कानपुर के प्रसिद्ध शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा की पत्नी और गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है, केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा अपनी पत्नी और तिलक राज शर्मा और अन्य मित्रो के साथ अलग अलग वाहनों से कानपुर से आगरा निजी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, https://andekhikhabar.com/lucknow/
Kanpur: केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की सड़क दुर्घटना में मौत ?
Kanpur: केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की सड़क दुर्घटना में मौत ?
  • जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे किलो मीटर 79 मैनपुरी के करहल टोल के पास गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा, विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के रिश्तेदार बताए जा रहे है केसर पाना मसाला के मालिक हरीश मखीजा, मृतक प्रीति मखीजा का देर रात इटावा में पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर कानपुर के लिए रवाना हुए, घायल ड्राइवर और शराब व्यापारी की पत्नी का उपचार सैफई मेडिकल में किया जा रहा है।

Kanpur: केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की सड़क दुर्घटना में मौत ?

  • हरीश मखीजा और तिलक राज शर्मा अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए आगरा जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार 79 मैनपुरी के करहल टोल के पास पहुंची, तभी टायर फट गया और गाड़ी अचानक पलट गई। मृतक महिला के बेटे पीयूष मखीजा ने बताया कि हादसे के वक्त बारिश बहुत तेज हो रही थी और गाड़ी की रफ्तार भी अधिक थी। https://www.visionnewsservice.in/single-page/103037
Kanpur: केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की सड़क दुर्घटना में मौत ?
Kanpur: केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की सड़क दुर्घटना में मौत ?
  • इसी दौरान टायर फट गया और गाड़ी पलटने से मेरी मां की मौत हो गई। एक अन्य महिला इस हादसे में घायल हुई हैं। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मैनपुरी के भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि अचानक गाड़ी एक्सप्रेसवे पर पलट गई और कार में सवार प्रीति मखीजा की मौत हो गई है। वह लोग एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए आगरा जा रहे थे।केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा, यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद मृतक परिवार के घर मातम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें: https://andekhikhabar.com/uttar-pradesh-secondary/

Check Also

is bhisad garmi mein :नगर वासी पानी के लिए भटक रहे दर बदर जिम्मेदार मौन

is bhisad garmi mein:नगर वासी पानी के लिए भटक रहे दर बदर जिम्मेदार मौन:

जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर is bhisad garmi mein :नगर वासी पानी के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *