Matsya Sampada Yojana : मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना ?

मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रण की सूचना
सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheris.up.gov.in दिनांक 01-02-2025 से दिनांक 15–02–2025 तक खोला गया है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 15-02-2025 है।

आवेदन करने हेतु चार दिन शेष है योजना का लाभ उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन करें। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल http://fisheris.up.gov.in पर देखा जा सकता है इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास भवन द्वितीय तल कमरा नं0 221,222 हापुड से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/homea