Postponed on assurance : खागा नौबस्ता सड़क सत्याग्रह विधायक के सक्रिय प्रयास वा लोक निर्माण विभाग के मंत्री के ठोस आश्वासन पर स्थगित ?

Postponed on assurance : खागा नौबस्ता सड़क सत्याग्रह विधायक के सक्रिय प्रयास वा लोक निर्माण विभाग के मंत्री के ठोस आश्वासन पर स्थगित ?

Postponed on assurance : खागा नौबस्ता सड़क सत्याग्रह विधायक के सक्रिय प्रयास वा लोक निर्माण विभाग के मंत्री के ठोस आश्वासन पर स्थगित ?
Postponed on assurance : खागा नौबस्ता सड़क सत्याग्रह विधायक के सक्रिय प्रयास वा लोक निर्माण विभाग के मंत्री के ठोस आश्वासन पर स्थगित ?
  • खागा नौबस्ता सड़क सत्याग्रह विधायक के सक्रिय प्रयास वा लोक निर्माण विभाग के मंत्री के ठोस आश्वासन पर स्थगित!
    आश्वासन के अनुरूप PWD ने शुरू किया मरम्मत कार्य!
     खागा विधायक कृष्णा पासवान ने सत्याग्रह को गंभीरता से लेते मौके पर पहुंचकर सत्याग्रह स्थल P W D अधिकारियों को मौके पर बुलाकर खराब रोड के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए स्वयं पैदल चलकर रोड का सर्वे किया!
     विधायक कृष्णा पासवान ने मौके पर ही मामले की सारी स्थिति को लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह को अवगत करवाया एवं व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल को भी मंत्री से बात करवाई,जिस पर मंत्री जी 30 मई को लखनऊ बुलाकर सड़क के नवीनीकरण हेतु पैसा जारी करने का आश्वासन दिया,तब तक तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को रोड को चलने योग्य दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए!
    व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने जनहित में विधायक की सकारात्मक पहल एवं मंत्री के ठोस कदम की सराहना करते हुए स्वागत किया वा धन्यवाद ज्ञापित किया!खागा, फतेहपुर, 28 मई 2025 — खागा-नौबस्ता मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर चल रहे सत्याग्रह में देर रात महत्वपूर्ण प्रगति हुई। विधायक कृष्णा पासवान के सक्रिय हस्तक्षेप से लोक निर्माण विभाग (PWD) ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें प्रतिदिन पानी का छिड़काव और गड्ढों को भरने का कार्य शामिल है। PWD मंत्री ब्रजेश सिंह ने आश्वासन दिया है कि 30 मई तक ₹25.30 करोड़ का बजट सड़क के नवीनीकरण के लिए आवंटित किया जाएगा मंत्री ने यह भी कहा कि अगर रोड की लागत अनुमानित राशि से ज्यादा रही तो फिर हम माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा और भी अधिक धनराशि रोड के नवीनीकरण हेतु आवंटित करवाएंगे। इस घोषणा के बाद, सड़क संघर्ष समिति ने सत्याग्रह को स्थगित करने का निर्णय लिया है। मौके पर ही PWD के एक्सियन अनिल कुमार शील और AE प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, और लोडर मशीन से नियमित मरम्मत तथा पानी का छिड़काव किया जा रहा है। नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है, और जल्द ही उसका बजट मिल जाएगा जिससे नवीनीकरण कराया जाएगा
    प्रमुख घोषणाएं और कार्यवाही:
    PWD के एक्सियन अनिल कुमार शील, AE प्रतीक अग्रवाल ने कहा गड्ढों को भराये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, लोडर मशीन से नियमित मरम्मत और पानी का छिड़काव किया जाता रहेगा। नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी जल्द ही उसका बजट मिल जाएगा जिससे नवीनीकरण कराया जाएगाl

    Postponed on assurance : खागा नौबस्ता सड़क सत्याग्रह विधायक के सक्रिय प्रयास वा लोक निर्माण विभाग के मंत्री के ठोस आश्वासन पर स्थगित ?
    Postponed on assurance : खागा नौबस्ता सड़क सत्याग्रह विधायक के सक्रिय प्रयास वा लोक निर्माण विभाग के मंत्री के ठोस आश्वासन पर स्थगित ?
  • बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, और सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित ,यादव महासभा के प्रदेश संयोजक राजेश चौधरी के नेतृत्व में चल रहे अनशन को स्थगित कर दिया गया।
    प्रमुख वक्तव्यों के अंश:
    कृष्णा पासवान (विधायक, खागा) ने कहा:
    “मैं सदैव जनता के सहयोग के लिए समर्पित रही हूं और आगे भी रहूंगी। यदि विभाग ने समय रहते इस सड़क पर ध्यान दिया होता, तो जनता को सत्याग्रह जैसा कदम नहीं उठाना पड़ता। अब मैं खुद निगरानी करूंगी कि कार्य समयबद्ध हो।”
    प्रवीण पाण्डेय (केंद्रीय अध्यक्ष, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति) ने कहा:
    “यह सत्याग्रह केवल सड़क की मरम्मत नहीं, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही की पुनर्स्थापना का प्रतीक है। सरकार को समझना होगा कि जनता अब केवल वादों से नहीं मानेगी – उसे ज़मीन पर काम चाहिए। हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक खागा की सड़कें चलने लायक न बन जाएं।”
  • शिवचंद्र शुक्ल (अध्यक्ष, व्यापार मंडल) ने कहा:
    “खराब सड़कों ने व्यापार, यातायात और जनजीवन सबको बुरी तरह प्रभावित किया है। इस सत्याग्रह के माध्यम से व्यापारियों और आम जनता की पीड़ा सामने आई है। अब हमें वादा नहीं, नजर आने वाला काम चाहिए।”
  • धर्मेंद्र दीक्षित (संयोजक, सड़क संघर्ष समिति) ने कहा:
    “मैं उन सभी सहयोगियों और संगठनों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस सत्याग्रह में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। यह हमारी सामूहिक चेतना की जीत है। हम प्रशासन की हर गतिविधि पर नज़र रखेंगे।”
    मुख्य रूप से तहसीलदार इवेंद्र कुमार,व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष वा,विजयीपुर ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह पटेल,अनिल साहू, यादव महासभा के संयोजक राजेश चौधरी,वरिष्ठ व्यापारी नेता गगन अग्रवाल,कौशल मौर्या, अखिलेश मौर्य, अजय त्रिपाठी, अमिताभ शुक्ला, डॉ आर सी राय, अशोक सिंह, दिव्यांशु त्रिपाठी, अतुल साहू, धीरज मोदनवाल , राम प्रसाद विश्वकर्मा, सीता राम पासवान आदि सैकड़ों की संख्य में सत्याग्रही रहेl

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Jiladhikari doctor Dinesh Chandra:179.79 करोड रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया

Jiladhikari doctor Dinesh Chandra:179.79 करोड रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया:

जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर Jiladhikari doctor Dinesh Chandra:179.79 करोड रुपए की लागत से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *