Rapid action : DIG अभिषेक सिंह की सख्ती और SSP आशीष तिवारी की निगरानी में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

- थाना फतेहपुर,थाना बड़गांव,कोतवाली नगर,थाना जनकपुरी एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई
- पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र- DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते
- एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते
- थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,क्षेत्र में दंगा फसाद करने वाले 3 भाईयो का शांतिभंग में हुआ चालान
- थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा अवैध कच्ची शराब का जखीरा
- थानाध्यक्ष विनय शर्मा की पुलिस टीम ने एक कच्ची शराब माफिया से 160 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ साथ शराब बनाने के बेइंतहा उपकरण भी किए बरामद,शराब माफिया का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
- पुलिस टीम ने 300 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया,सोचो इस कच्ची शराब,का यदी लोग सेवन कर लेते तो उनका क्या होता
- कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने किया,अनाज गोदाम में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण
- पकड़े गए चोर के कब्जे से एसी का क्षतिग्रस्त आउटर ,पाईप के टुकड़े एवम एल्युमिनियम की स्क्रेप,चोर का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
- थाना जनकपुरी प्रभारी संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा एक शातिर वारंटी
- थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला हुआ गिरफ्तार
DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन
- सहारनपुर:- इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते एवम एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल व एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर पुलिस की अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करने वाले थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए तीन ऐसे भाईयों दिलशाद पुत्र सत्तार, इरशाद सत्तार एवम नौशाद पुत्र सत्तार तीनों ही निवासी ग्राम कमेशपुर का शांतिभंग में चालान किया जिनके द्वारा आपस में दंगा फसाद कर क्षेत्र के शांत माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा था, थानाध्यक्ष सचिन पूनिया के दिशा निर्देश पर तत्काल पंहुची पुलिस टीम ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए तीनों भाइयों का शांतिभंग में किया चालान।
हारकर पुलिस को अपनी कार्रवाई करनी पड़ी
- हालांकि पुलिस टीम ने इन तीनों भाइयों को समझाने बुझाने का भी प्रयास किया,लेकिन जब भी यह लोग नहीं माने तो हारकर पुलिस को अपनी कार्रवाई करनी पड़ी।इसके अलावा थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आलोक कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग/गस्त के दौरान गांव सांवतहेडी में पकड़ा अवैध कच्ची शराब का जखीरा।पकड़े गए शराब माफिया से 160 लीटर अवैध कच्ची शराब एवम शराब बनाने के बेइंतहा उपकरण किए बरामद।जिसमें एक शराब माफिया कुलदीप की मौके से गिरफ्तारी हुई।आपको बता दें,कि थानाध्यक्ष विनय शर्मा के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम हर रोज की तरह गांव सांवतहेडी की और चैकिंग पर थी,जैसे ही यह पुलिस टीम चेकिंग करते करते गांव के अंदर पंहुची,तो एक जगह एक शराब की अवैध भट्टी देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए,जहां से पुलिस टीम ने 160 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के बेइंतहा उपकरण 1 लोहे का ड्रम पाईप,एल्युमिनियम का तसला तथा प्लेट,डब्बा कटा हुआ,4 जरीकेन,बोतल प्लास्टिक,बाल्टी प्लास्टिक,कांच की बोतल एवम एक चूल्हा बरामद किया।एक शराब माफिया कुलदीप पुत्र करेशन निवासी ग्राम सांवतहेडी को मौके से गिरफ्तार किया गया।पकड़ा गया यह शराब तस्कर पहले आबकारी अधिनियम एवम में दो बार जेल जा चुका है।आपको बता दें,कि पुलिस टीम ने 300 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
जबकि कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर
- के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मालीगेट चौकी प्रभारी राजकुमार गौतम ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान खुमरान पुल से दाल मण्डी पुल की और जाने वाले रास्ते से घेराबंदी के दौरान,किया एक शातिर चोर गिरफतार।पकड़े गए इस शातिर चोर मुसर्रफ पुत्र नजीर निवासी नूरबस्ती निकट बड़ी मस्जिद के पास से चोरी का सामान 1 एसी का क्षतिग्रस्त आउटर,पाईप के टुकड़े एवम एल्युमिनियम की स्क्रेप बरामद की गई।पकड़े गए शातिर चोर ने मौहम्मद आसिफ अंसारी के बेहट अड्डे वाले अनाज के गौदाम को चोरी का निशाना बनाया था,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए इस शातिर चोर का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।
थाना जनकपुरी प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम
- इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी आतिफ पुत्र फुरकान अहमद निवासी पीर वाली गली देहरादून रोड खानआलम पुरा को किया गिरफतार।इसके अलावा थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक 17 साल की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अरूण पुत्र रामरतन निवासी ग्राम महमूदपुर थाना सदर गुहाना जनपद सोनीपत हरियाणा को गांव जड़ौदा जट्ट के पास बन रहे कस्तूरबा गांधी छात्रावास के पास से किया गिरफतार।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)