अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Red Cross Society : वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके रोगों के हिसाब से होमियोपैथिक औषधियां भी प्रदान की गई ?
- आज दिनाँक 15/11/2024 को प्रातः 9 बजे सुप्रसिद्ध,आध्यत्मवेत्ता व प्रख्यात होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ सत्यनारायण श्रीवास्तव जी की 117 वी जयंती के अवसर पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा खागा स्थित सहारा वृद्धाश्रम में निःशुल्क होमियोपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके रोगों के हिसाब से होमियोपैथिक औषधियां भी प्रदान की गई।सभी वृद्धजनों को स्वास्थ्य व पाचन शक्तिवर्धक सीरप भी प्रदान किए गए।
Red Cross Society : वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके रोगों के हिसाब से होमियोपैथिक औषधियां भी प्रदान की गई ?
- अधिकांश वृद्धजन उच्च रक्तचाप,जोड़ो के दर्द व पाचन सम्बंधित बीमारियों से ग्रसित थे।डॉ अनुराग ने बताया कि डॉ सत्यनारायण जी उनके नाना थे और वह योग्य होमियोपैथिक चिकित्सक थे एवं निर्धनों की चिकित्सा निःशुल्क करते थे तथा समाज के लिये हमेशा समर्पित रहते थे,नगरपालिका परिषद, आर्यसमाज,रामलीला कमेटी व जनपद के कई विद्यालयों में प्रबन्धक व सदस्य रहते हुए अपनी सेवाएं दी।उन्हीं के आदर्शों के अनुगामी बनकर डॉ अनुराग द्वारा सेवा का संकल्प लिया गया है।
Red Cross Society : वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके रोगों के हिसाब से होमियोपैथिक औषधियां भी प्रदान की गई ?
- साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी वृद्धजनों को फल भी वितरित किए गए इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,वार्डेन कंचन परमार,कर्मचारी रश्मि शुक्ला, सुधीर मिश्रा,विकास पासवान,शैलेश शुक्ल,आकांक्षा तिवारी,किरन देवी,रीता,महेंद्र उपस्थित रहे। बुधवार को एक वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने रंगोली ,भारत के मानचित्र पर मानव श्रृंखला तथा जागरूकता रैली निकाल कर 20 नवंबर 2024 को होने वाले उपचुनाव में शत प्रतिशत व सही मतदाता करने के लिए मतदाताओं में जागरूकता पैदा किया । विद्यालय के छात्र छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में भारत के मानचित्र जैसा मानव श्रृंखला बनाकर व मतदाता जागरूकता के प्रति नारा लगाकर सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया। मानव श्रृंखला कार्यक्रम ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया।प्रधानाचार्य द्वारा पूरे कार्यक्रम की रिकार्डिग ड्रोन कैमरे से करवाई गई । कार्यक्रम में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकरनगर श्री गिरीश कुमार सिंह ने वृहद एवं विशाल कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षको,शिक्षणेत्तर कर्मचारियो व छात्र छात्राओं को धन्यवाद देकर उत्साह वर्धन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक मानव श्रृंखला में सम्मिलित एक एक छात्र छात्राओं से
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home