Request for cleaning : सिकंदर गेट पर बिना बरसात के भरा पानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की नालों की सफाई कराने की मांग ?

सिकंदर गेट पर बिना बरसात के भरा पानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की नालों की सफाई कराने की मांग.
- हापुड़। सिकंदर गेट पर बिना बरसात के हुए जलभराव को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई हैं और नालों की साफ सफाई कराने की मांग की हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा हैं कि बुलंद शहर रोड पर कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां नालों में कूड़ा करकट पर्याप्त मात्रा में पड़ा हुआ हैं
- और वहां नगरपालिका परिषद के कर्मचारी भी नालों की साफ सफाई करने के लिए समय समय पर नहीं पहुंचते हैं। साफ सफाई न होने के कारण नालों में कूड़ा करकट एकत्रित हो जाता हैं जिस कारण नालों का गंदा पानी सड़क पर जमा होने लगता हैं और राहगीरों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने नगरपालिका परिषद से समय समय पर नालों की साफ सफाई कराने की मांग की हैं।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home