अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Revered Late : माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया ?
- आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 दिन बृहस्पतिवार दोपहर 2:00 बजे से संघ का 72वा स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रीमान संजय कुमार जिला अध्यक्ष जनपद मेरठ की अध्यक्षता में जवाहर इंटर कॉलेज छोटा मवाना मेरठ में आयोजित किया गया जिसका संचालन श्रीमान शीशपाल सिंह जिला मंत्री जनपद मेरठ ने किया स्थापना दिवस के शुभ उपलक्ष में सर्वप्रथम परम श्रद्धेय स्वर्गीय शंभू नाथ वर्मा जी संस्थापक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ को मुख्य पदाधिकारी द्वारा उसके उपरांत सभी सम्मानित शिक्षणेत्तर साथियों द्वारा पुष्प माला भेंट कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया श्रीमान सुरेश कुमार शर्मा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने ने सभी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर परम श्रद्धेय स्वर्गीय शंभू नाथ वर्मा जी द्वारा अपने संगठन की स्थापना उसे समय ने की होती तो हम आज भी गुलाम जैसा जीवन जी रहे होते आज वह हमारे बीच नहीं है मगर उनके द्वारा अपने समाज हित में किए गए कार्य और संगठन की स्थापना कर हमें संगठित करने का उपकार हम सब पर किया है वह अत्यंत प्रसंसनीय सराहनीय है https://andekhikhabar.com/drug-administration-2/
Revered Late : माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया ?
- हम सब आज इस स्थापना दिवस के पावन पर्व पर संकल्प लें की अपने किसी भी साथी को किसी भी विपत्ति के समय हम हर समय उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेंगे और कौन तन मन धन से उसका सहयोग करेंगे श्रीमान शशिकांत शर्मा मंडल प्रभारी मंत्रि मंडल मेरठ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री शंभू नाथ वर्मा जी को नमन करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला श्रीमान शीशपाल सिंह जिला मंत्री जनपद मेरठ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवगत कराया की 22 23 24 अक्टूबर 2024 को शिक्षा निदेशक कार्यालय 18 पार्क रोड लखनऊ पर आयोजित होने वाले निर्जल उपवास जो की श्रीमान नीरज पवार प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है अपने जनपद से 100 प्लस की संख्या का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ले जाने का उसे पर हम सभी काम कर रहे हैं 75 रिजर्वेशन लगभग हम सब कर चुके हैं और बाकी पर काम चल रहा है https://youtu.be/vHMhGS4-v1M
Revered Late : माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया ?
- अति शीघ्र हम लक्ष्य को पार करेंगे ऐसा हम सभी इसमें सहयोग करें श्रीमान नीरज पवार प्रदेश अध्यक्ष स्थापना दिवस के पावन उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी साथियों से आग्रह पूर्वक निवेदन किया कि दिनांक 22 23 24 अक्टूबर 2024 श्रीमान शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय 18 पार्क रोड लखनऊ पर आयोजित निर्जल उपवास में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर अपनी प्रांतीय स्तर की मांगो के संबंध में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर बल प्रदान करें ताकि उनका शासनादेश निर्गत हो सके यह सभी मांगे बिना लड़े प्राप्त नहीं होगी इसलिए
- सभी साथियों को अपने विद्यालय से कम से कम दो साथियों को लखनऊ भेजने की योजना बनाकर उनका टिकट रिजर्वेशन करवा कर उनकी व्यवस्था की जाए ताकि शासन स्तर पर लंबित समस्याओं का शासनादेश निर्गत हो सके आप सभी साथियों का सहयोग अति आवश्यक अपेक्षित है श्रीमान संजय कुमार जिला अध्यक्ष जनपद मेरठ ने कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया साथ ही संगठन द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में श्री ओम प्रकाश सैनी श्री शशिकांत शर्मा श्री ऋषिपाल सिंह श्री मिंटू सिंह श्री अशोक कुमार श्रीमान सिंह श्री जयवीर सिंह श्री संजय पुंडीर श्रीमती गंगा श्री अशोक भारती श्री सुशील कुमार श्री सुनील जायसवाल श्री चंद्रपाल सिंह श्री गोपाल सिंह श्री जयपाल सिंह श्री चरण सिंह श्री नीरज कुमार कैथवाडी श्री सुनील कुमार बहसुमा आदि साथीयों द्वारा संबोधित किया गया
Drug Administration: जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ?