इस अभिनेता की बेटी के सामने शख्स दिखाने लगा प्राइवेट पार्ट, जेमी ने किया डरावना खुलासा

- बॉलीवुड इंडस्ट्री में जॉनी लीवर की तरह ही उनकी बेटी जेमी लीवर भी अपनी कॉमेडी और मिमिक्री स्टाइल से लोगों का दिल जीत रही हैं, लेकिन सबको हंसाने वाली जॉनी लीवर की बेटी ने अपनी लाइफ का एक ऐसा इंसिडेंट शेयर किया, जिसको उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे डरावना बताया।
- जॉनी लीवर की बेटी जेमी का शॉकिंग खुलासाबॉलीवुड इंडस्ट्री में जॉनी लीवर एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने लोगों को हमेशा हंसाने का काम किया है। उनके जैसे कॉमेडियन को टक्कर देना इंडस्ट्री में आसान नहीं है। जॉनी की बेटी भी अपने पिता के नक्शेकदम पर आगे बढ़ रही हैं। जेमी लीवर भी अपनी कॉमेडी और मिमिक्री स्टाइल से लोगों का दिल जीत रही हैं, लेकिन सबको हंसाने वाली जॉनी लीवर की बेटी जेमी ने अपनी लाइफ का एक ऐसा इंसिडेंट शेयर किया था, जिसको उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे डरावना बताया.जेमी ने सुनाया कभी न भूलने वाला किस्साजेमी लीवर ने एक ऐसा किस्सा साझा किया, जिसे आज तक भूलना उनके लिए नामुमकिन हैं, जेमी ने खुद बताया कि उस डरावनी हरकत के बाद से वो मर्दों से दूर रहने लगी थी. क्या था वो घिनौना वाक्या, चलिए आपको बताते हैं।
आखिर क्या हुआ था जेमी लीवर के साथ?दरअसल, जॉनी लीवर की बेटी जेमी ने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया था, जिसे वह आज तक नहीं भूला पाई. जेमी ने बताया कि कैसे स्कूल के बाहर एक दिन अचानक एक आदमी आया और उनके सामने प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा. इतना ही नहीं वो शख्स मास्टरबेट जैसी गंदी हरकत भी करने लगा था.
इंटरव्यू में बताया दिल दहला देने वाला किस्साहॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में जेमी ने बताया था, ‘मेरे ड्राइवर ने मुझे कार में बैठने को कहा. मैं पीछे वाली सीट पर बैठी थी, मैं अपने दोस्त के साथ अपने भाई का वेट कर रही थी, कि तभी एक शख्स आया और हमारी गाड़ी के पास आकर खड़ा हो गया. उसने अपना प्राइवेट पार्ट निकाला और मास्टरबेट करने लगा.’
जेमी ने सहमते हुए बताई पूरी घटना
जेमी लीवर ने घटना के बारे में सहमते हुए आगे कहा कि मैं इतनी हैरान थी, कि मुझे कुछ समझ नहीं आया कि ये क्या हो रहा है, और वो ऐसा क्यों कर रहा हैं. मैं डर से कांप रही थी, क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि वो कार का डोर खोल देगा. मैंने फिर कार के गेट लॉक किए और जब उस शख्स को पता चला कि कार के अंदर बैठे हम लोग उसे नहीं देख रहे हैं, तो वह चला गया.
‘मेरे लिए काफी डिस्टरबिंग…’
जेमी ने घटना के बारे में आगे कहा कि यह मेरे लिए काफी डिस्टरबिंग था. उस वक्त को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैं तब 10-12 साल की थी, जब ये सब मेरे सामने हुआ. मैंने इसके बारे में अपने पैरेंट्स को नहीं बताया, क्योंकि मुझे खुद नहीं पता नहीं था, हुआ क्या है? और ना ही मैंने अपने दोस्त से भी इस बारे में डिस्कस नहीं किया, क्योंकि हम परेशान थे.
बना ली थी मर्दों से दूर
जेमी लीवर ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि सच बताऊं तो ये एक बुरे सपने की तरह था. इस डरावनी और घिनौनी हरकत की वजह से मैंने कई सालों तक किसी मर्द को अपने पास तक भटकने नहीं दिया. उन्होंने बताया कि डेटिंग, रिलेशनशिप जैसी सब चीजें काफी बाद में हुई हैं. जेमी ने कहा कि जब मैं लंदन में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए गई थी, तब मैं ओपन हुई थी.
पिता की तरह कॉमेडियन हैं जेमी लीवरजेमी लीवर के प्रोफेशनल लाइफ पर गौर करें, तो साल 2015 में फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म में कपिल शर्मा लीड रोल में थे. इसके बाद जेमी ‘हाउसफुल-4’ , ‘भूत पुलिस’ और ‘क्रैक’ में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी काम किया है.
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home