Second Meeting : अभियान जुलाई चक्र 2025 की द्वितीय बैठक जिला अधिकारी श्री अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित ?

- आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान जुलाई चक्र 2025 की द्वितीय बैठक जिला अधिकारी श्री अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई,जिसमें मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ सुनील कुमार के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला अधिकारी महोदय ने बैठक में निम्न निर्देश दिए :-
1. अप्रैल माह में आयोजित अभियान में पाई गई कमियों को दूर किया जाए।
2. समस्त ग्रामों और शहरी क्षेत्रों में समुचित साफ सफाई, नालियों की सफाई,एंटी लार्वा स्प्रे, फॉगिंग, कूड़े का निस्तारण, झाड़ियों की कटाई, शुद्ध पेय जल की आपूर्ति आदि कार्य किए जाए।
3. फ्रंट लाइन वर्कर्स और डीबीसी के माध्यम से घर घर लार्वा सर्वे और सोर्स रिडक्शन गतिविधि को सम्पन्न कराया जाए।
4. स्टॉप डायरिया कैंपेन को विशेष कार्य योजना बनाकर संचालित किया जाए।0-5 वर्ष के सभी बच्चों को चिन्हित करते हुए,दस्त से ग्रस्त बच्चों को ORS और जिंक की गोली दी जाये।
5. खाद्य सुरक्षा और ड्रग प्रशासन विभाग को विशेष अभियान चलाकर उन विक्रेताओं को चिन्हित कर दण्डित किया जो खुले में खाद्य पदार्थों और कटे फलों और सब्जियों को बेचते हैं और संक्रमित पेय पदार्थों का बिक्री करते हैं।
6. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को आगामी संचारी बैठकों में समय से प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home