Food offerings distributed : होली महोत्सव के अंतर्गत संत-महात्माओं, निर्धन-निराश्रितों एवं अवश्यतामंद भक्तजनों को भोजन प्रसाद वितरित ?

होली महोत्सव के अंतर्गत संत-महात्माओं, निर्धन-निराश्रितों एवं अवश्यतामंद भक्तजनों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
- वृन्दावन।छीपी गली स्थित प्राचीन श्रीप्रिया वल्लभ कुंज में श्रीहित उत्सव चेरिटेबल ट्रस्ट, धीर समीर कुंज (श्याम कुटी-परिक्रमा मार्ग) के तत्वावधान में चल रहे होली महोत्सव के अंतर्गत संत-महात्माओं, निर्धन-निराश्रितों एवं अवश्यतामंद भक्तजनों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया।

- संस्थान के संस्थापकाध्यक्ष श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च ने कहा कि हमारा संस्थान ब्रज के प्राचीन सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक उत्सवों के लिए पूर्ण समर्पित है। जिसमें प्राचीन पांडुलिपि संरक्षण, बीमारों के लिए औषधि, विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री प्रदान करना एवं वृक्षारोपण के लिए समर्पित है।
इस अवसर पर श्रीमती कुसुम-संतोष अग्रवाल, मनोज बिंदु अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, रसिक वल्लभ नागार्च, हितवल्लभ नागार्च, हर्ष शर्मा, जितेंद्र सेन, श्रीमती कमला देवी नागार्च, श्रीमती अलका नागार्च, श्रीमती ऋचा नागार्च, श्रीमती शेषाद्रि नागार्च, कीर्ति नागार्च , हितानंद नागार्च, रासबिहारी मिश्रा, तरुण मिश्रा, जुगलकिशोर शर्मा, भरत किशोर शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ट्रस्ट के संरक्षक आचार्य विष्णुमोहन नागार्च ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home