अनदेखी खबर रिपोर्टर अनिल गुप्ता
Shasan ke nirdesh:के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह-2025 के अन्तर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती
- *“उ0प्र0 शासन के निर्देशन के क्रम में आज सड़क सुरक्षा माह-2025 के अन्तर्गत नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर परमा नव श्रृखला” को श्रीमान जिलाधिकारी जौनपुर, डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ0 कौस्तूभ द्वारा हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया गया”*
Shasan ke nirdesh:के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह-2025 के अन्तर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती
- आज दिनांक 23.01.2025 को शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह-2025 के अन्तर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर “मानव श्रृखला” को श्रीमान जिलाधिकारी जौनपुर, डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ0 कौस्तूभ, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात (IPS) श्री आयूष श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, श्री सतेन्द्र कुमार, आर0आई0आर0टी0ओ0 श्री अशोक श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर श्री देवेश सिंह, बी0एस0ए0 जौनपुर श्री गोरखनाथ पटेल, आर0आई0 जौनपुर श्री अनुपम सिंह,प्रभारी डायल 112 जौनपुर श्री सैयद हुसैन मुन्तजर,व प्रभारी यातायात श्री सुशील कुमार मिश्रा व समस्त उप निरीक्षक यातायात, पुलिस बल,यातायात, होमगार्डस व पी0आर0डी0 के जवानों की उपस्थिति में पूर्वान्ह 11.00 बजे से बी0आ0पी0 इण्टर कालेज, नगर पालिका इण्टर कालेज, जनक कुमारी इण्टर कालेज, मुक्तेशवर महाविद्यालय, रजा सिया डी0एम0 इण्टर कालेज, प्राइमरी स्कूल पुलिस लाइन, हरिहर पब्लिक इण्टर कालेज, राममनोहर लोहिया इण्टर कालेज,विर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, एन0जी0ओ0, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन०एस०एस०, एन०सी०सी० एवं स्काउट गाईड के द्वारा “मानव श्रृखला” का निर्माण किया गया, श्रृखला में जनता के लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया, पूरी श्रृंखला में करीब 1000 छात्रों ने भाग लिया साथ ही करीब 500 जनता के लोगों ने भाग लिया,
Shasan ke nirdesh:के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह-2025 के अन्तर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती
- श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त रूप से सभी लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात जागरुकता से संबंधित शपथ दिलवायी गयी, साथ ही टीडी कॉलेज से करीब ढाई सौ एनसीसी बच्चे वॉलिंटियर्स ग्रुप में सड़क सुरक्षा में सहयोगी की भूमिका में रहे। यह मानव श्रृंखला गरीब 05 किलोमीटर तक अनेक मार्गों में शहर में बनाई गयी, इस कार्यक्रम की स्थानीय जनता द्वारा भूर-भूर प्रशंसा की गयी, साथ ही लोगों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा ली गयी।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/