The conference was concluded : जनवादी महिला समिति बरौला सेक्टर- 49 व झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, नोएडा कमेटी का सम्मेलन हुआ सम्पन्न ?

जनवादी महिला समिति बरौला सेक्टर- 49 व झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, नोएडा कमेटी का सम्मेलन हुआ सम्पन्न- आशा यादव
- नोएडा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा कमेटी का सम्मेलन जूनियर हाई स्कूल बरौला पार्क में संपन्न हुआ तथा झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, नोएडा कमेटी का सम्मेलन सेक्टर- 50, नोएडा पर संपन्न हुआ।
सम्मेलन की शुरुआत झंडा रोहण/शहीद वेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने के साथ हुई। सम्मेलन में पिछले तीन वर्ष के कामकाज की समीक्षा और कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई और स्थानीय मुद्दों/ समस्याओं पर कई संघर्ष के प्रस्ताव पारित किए गए।
बरौला सेक्टर- 49, नोएडा कमेटी के सम्मेलन में मोनिका- अध्यक्ष, नेमवती- उपाध्यक्ष, शोभा यादव- सचिव, कल्पना- सह सचिव, सरोज देवी- कोषाध्यक्ष सुनी गई।
झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, नोएडा कमेटी के सम्मेलन में रोहणी देवी- प्रधान, गीता देवी- उप प्रधान, पिंकी देवी- सचिव, रेवती- सह सचिव एवं राखी देवी कोषाध्यक्ष चुनी गई।

- सम्मेलन में उद्घाटन भाषण में समिति की जिला प्रभारी आशा यादव ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती महिला हिंसा की घटनाओं को रेखांकित करते हुए संगठन को मजबूत बनाकर संघर्ष को तेज करने के लिए प्रेरित किया। सम्मेलन को समिति की जिला अध्यक्ष रेखा चौहान, सचिव चंदा बेगम, कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी एवं वरिष्ठ महिला नेत्री लता सिंह आदि ने संबोधित किया।
सम्मेलन में सीटू की ओर से जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सम्मेलन की सफलता की शुभकामनाएं/ बधाई दी और उत्तर प्रदेश सरकार की मनुवादी और सांप्रदायिक सोच के तहत की जा रही नफरत की राजनीति व महिला हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home