Transformer Bad : पीने के पानी तक को तरस रहे लोग ट्रांसफार्मर खराब ?

ट्रांसफार्मर खराब पीने के पानी तक को तरस रहे लोग शिकायत की नहीं हुई सुनवाई
जौनपुर:- मियांपुर मोहल्ला वार्ड नंबर 15 में मियापुर तिराहे के पास लगे ट्रांसफार्मर डबल फेस होने से ?
प्राइमरी स्कूल में लगे नगर पालिका जेट पंप डबल फेस से पंप दो दिन से नहीं चल रहा है जिसके कारण लोगों को दो दिन से पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ?
वही सभासद कृष्ण कुमार यादव से मोहल्ला वासियों ने पूछा तो उनका कहना है कि ट्रांसफार्मर में डबल फेस होने के कारण बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है ?
जिससे पानी का आवागमन बाधित हो गया है¡
जिसको लेकर जेई से वार्ता करने की कोशिश की गई तो उनका COJ नंबर नहीं उठा ?
सभासद द्वारा लाइनमैन से बात हुई तो लाइनमैन झूठा आश्वासन देता रहा ?
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश योगी सरकार पानी और बिजली की सुविधा को तत्काल बहाल करने की बात करती है ?
वही उनके अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करते साफ तौर पर मियांपुर में नजर आ रहे हैं?
ऐसे में दो दिन से पानी न मिलने से लोगों को अत्यंत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ?
समाचार लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस पानी के संकट को दूर करने के लिए नहीं पहुंचा?
देखना ये होगा आखिर कब मियापुर वार्ड के लोगो को पानी की ?
समस्याओं से निजात मिलेगी?
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home