Triple murder : ट्रिपल हत्याकांड के घटना स्थल पर पहुंचे एडीजे व डीआईजी ?

Triple murder : ट्रिपल हत्याकांड के घटना स्थल पर पहुंचे एडीजे व डीआईजी ?

Triple murder : ट्रिपल हत्याकांड के घटना स्थल पर पहुंचे एडीजे व डीआईजी ?
Triple murder : ट्रिपल हत्याकांड के घटना स्थल पर पहुंचे एडीजे व डीआईजी ?

ट्रिपल हत्याकांड के घटना स्थल पर पहुंचे एडीजे व डीआईजी।

  • जफराबाद।क्षेत्र के नेवादा हाइवे अंडरपास के समीप तिहरे हत्याकांड स्थल पर एडीजे पीयूष मोडिया व डीआईजी वैभव कृष्ण ने पहुंचकर निरीक्षण किया।उन्होंने घटना स्थल पर सभी भौतिक स्थिति का मुआयना किया।घटना के कारणों को लेकर काफी गम्भीरता से चर्चा किया।उसके बाद मौजूद अधिकारियों से पूरी जानकारी लिया।मृतकों के बारे में जानकारी लिया।इनके हत्या के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा किया।इसके बाद मातहतों को घटना करने वाले बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया।
  • जौनपुर:- जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली ट्रिपल मर्डर की घटना ने एक बार फिर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस सनसनीखेज वारदात के बाद जफराबाद थाने की कमान संभाल रहे थाना अध्यक्ष पर आखिरकार गाज गिर गई। लंबे समय से शिकायतों के घेरे में चल रहे थानाध्यक्ष की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने सख्त रुख अपनाते हुए थाना प्रभारी समेत बीट प्रभारी और हल्का प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Triple murder : ट्रिपल हत्याकांड के घटना स्थल पर पहुंचे एडीजे व डीआईजी ?
Triple murder : ट्रिपल हत्याकांड के घटना स्थल पर पहुंचे एडीजे व डीआईजी ?
  • सूत्रों की मानें तो जफराबाद थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों तक शिकायतें पहुंची थीं। थाने में पीड़ितों की सुनवाई नहीं होती थी और अपराध नियंत्रण में पूरी तरह विफलता देखने को मिल रही थी। बावजूद इसके, थानाध्यक्ष पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी, माना जा रहा है कि उसे कुछ रसूखदारों का संरक्षण प्राप्त था। लेकिन ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद जब जनाक्रोश भड़क उठा और पुलिस की भूमिका पर ऊंगलियां उठने लगीं, तब जाकर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने सख्ती दिखाई और किसी भी प्रकार के दबाव को दरकिनार करते हुए तीनों जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
  • एसपी की यह कार्रवाई न केवल पुलिस विभाग में जवाबदेही की मिसाल बनी है, बल्कि जनता में यह संदेश भी गया है कि अब लापरवाह और मनमानी करने वाले अधिकारियों की जगह सेवा भाव और जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस बीच, इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। जिलेभर में आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।
  • पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की निष्पक्ष और कड़ी कार्यवाही की सर्वत्र सराहना हो रही है। जौनपुर की जनता को उम्मीद है कि इस मामले के दोषियों को जल्द न्याय की राह पर लाया जाएगा और भविष्य में अपराध पर नियंत्रण के लिए इसी तरह सख्त कार्रवाई होती रहेगी।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Jiladhikari doctor Dinesh Chandra:179.79 करोड रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया

Jiladhikari doctor Dinesh Chandra:179.79 करोड रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया:

जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर Jiladhikari doctor Dinesh Chandra:179.79 करोड रुपए की लागत से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *