World Tuberculosis Day : जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों में मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस ?

जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों में मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस
श्री प्रेमचन्द लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट ने किया सभी ट्रीटमेंट सपोर्टर को सम्मानित
- हापुड़ :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में आज विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जनपद की मेरिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा संचालित श्री प्रेमचन्द लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट के अस्पताल में विश्व क्षय रोग दिवस कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम में मेरिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक प्रकाश लोहिया जी एवं मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात प्रकाश लोहिया जी द्वारा अपने संभासन में जनपद से क्षय रोग को पूर्णत मिटाने की बात कही व स्वास्थ्य विभाग को इस कार्यक्रम में सहयोग का आश्वासन दिया क्षय रोगियो के जांच के लिए सी बी नाट मशीन एवं श्री प्रेमचन्द लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट मै उपचारित सभी क्षय रोगियो को गोद लेने का आश्वासन संस्था द्वारा दिया गया
जिला पी पी एम कॉर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया कि
आज सभी चिकित्सा इकाइयों एवं जनपद के तीनों मेडिकल कॉलेज सरस्वती मेडिकल कॉलेज,
रामा मेडिकल कॉलेज एवं जी एस मेडिकल कॉलेज में भी नुक्क्ड़ नाटक पोस्टर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया इस अवसर पर श्री प्रेमचन्द लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से टी आर शर्मा जी, डॉ पी एस अग्रावल डॉ डी के अग्रवाल, यासीन अली ,मोहम्मद सुहैल,अनिल कुमार
विनोद कुमार, ईश्वरचंद वर्मा आदि उपस्थित रहे
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home