Surprise inspection : डूडा विभाग द्वारा कराए गए कार्यों का किया गया औचक निरीक्षण ?
मौ0 तगासराय में डूडा विभाग द्वारा कराए गए कार्यों का किया गया औचक निरीक्षण: सीडीओ
- विकास खण्ड धौलाना के अन्तर्गत सिंचाई विभाग बुलन्दशहर खण्ड के कार्यक्षेत्र में जनपद हापुड से सम्बन्धित चलित परियोजनओं का किया भौतिक सत्यापन
श्री हिमांशु गौतम, मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ द्वारा विकास खण्ड धौलाना के अन्तर्गत सिंचाई विभाग बुलन्दशहर खण्ड के कार्यक्षेत्र में जनपद हापुड से सम्बन्धित चलित परियोजनओं का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के समय श्री भूपेन्द्र कुमार सहायक अभियन्ता बुलन्दशहर खण्ड एवं अवर अभियन्ता उपस्थि रहें-
रजवाहा नूरपुर के कि0मी0 1.160 पर निर्मित पुल एवं रजवाहो का पुर्ननिर्माण कार्य में फिनिसिंग के निर्देश दिए गए। रजवाहा नूरपुर पर पक्की सडक एवं इन्टरलोकिंग का कराए गए निर्माण कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर उपस्थिित सहायक अभियन्ता को कार्य को ठीक कराने एवं भुगतान कार्य ठीक व पूर्ण होने के उपरान्त करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्ति नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड संख्या-25 मौ0 तगासराय में मुख्यमंत्री अल्प विकसित मलीन बस्ती डूडा हापुड द्वारा कराए गए कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर उपस्थित सहायक अभियन्ता को आवश्यक निर्देश दिए गए।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home