Anniversary : डी०ए० वी० पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव ?
डी०ए० वी० पब्लिक स्कूल हापुड़ में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अथितियों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम में डी०ए० वी० पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डाक्टर विनीत त्यागी, सहायक समीक्षा अधिकारी डॉ अल्पना शर्मा, प्रबंधक आभा गंगाल ने अथितियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
अतिथि में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी,राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार आदेश त्यागी,राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी,पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा,युवा कमांड के जिला उपाध्यक्ष अनिल त्यागी,चौघरी ताराचंद डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष एडवोकेट मोहित चंद्रमणि त्यागी,गायत्री परिवार से सुधीर त्यागी,आर्य समाज से राधारमण जी,ब्रजबूषण त्यागी, भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव सुधीर त्यागी,निखिल त्यागी अहाते वाले,भाकियू के ज्ञानेश्वर त्यागी,सुमित त्यागी अच्छेजा,सोनू त्यागी दौयमी आदि सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए
स्कूल के स्टाफ ने अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को मुमेंटो भेट करके सम्मानित करवाया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल की अध्यापिका बीना त्यागी,उपासना शर्मा, ममता त्यागी,मंजूसा राठी,भारती राणा,प्रतिभा शर्मा ,अध्यापक गुरजीत सिंह हंसराज त्यागी आदि ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home