Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता, होगी कड़ी कार्यवाही
- अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तय समय कार्यक्रम के तहत थाना बाबूगढ़ पहुंचे। सभी धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। थाना प्रभारी श्री महेंद्र सिंह को पता लगने पर कि संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे हैं तुरन्त कार्यालय पहुंचे और विस्तार से वार्ता की और जानकारी दी उनकी जल्दी में ही थाना बाबूगढ़ में पोस्टिंग हुई है। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली । जानकारी में घटना विवरण बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने लखीमपुर निवासी अपराधी वर्तमान निवासी हापुड़ को बहला धमका कर अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा संगठन की उभरती छवि को धूमिल करने, कलंकित करने के लिए एक वीडियो बनाया और वायरल किया गया। जिसकी जानकारी जब संगठन को हुई तो पूछताछ में अपराधी ने बताया कि उससे गोरखपुर निवासी दो लोगों ने उसे इस तरह का वीडियो बनवाया है। और उसे भरोसा दिया है कि जो भी कुछ होगा हम देख लेंगे । इसके बाद अपराधी ने उन असामाजिक तत्वों को पूछताछ की जानकारी दी। इसका जैसे ही उन असामाजिक लोगों को पता चला तो गोरखपुर से एक फोन आया जिसमें अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा संगठन के अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ फोन पर गाली गलौच करने के साथ धमकी भी दी गई। जिसकी सूचना थाना प्रभारी बाबूगढ़ जनपद हापुड़ को 8 जून 2025 को दी गई। लेकिन इस मामले में कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। थाना प्रभारी बाबूगढ़ श्री महेंद्र सिंह को यह जानकारी होने पर उन्होंने सी ओ जितेंद्र शर्मा को बुलवा लिया। सीओ जितेंद्र शर्मा ने घटना को समझा और उन्होंने तुरन्त कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया। और कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी उचित कड़ी कार्यवाही करने की है। आप को भरोसा दिलाते हैं कि आप हमारी कार्यवाही से संतुष्ट होंगे। इस के उपरांत सभी पदाधिकारियों ने सी ओ श्री जितेंद्र शर्मा और थाना प्रभारी श्री महेंद्र सिंह को धन्यवाद किया।

- इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा संगठन से पंडित बिजेंद्र शर्मा अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंडित दिनेश शर्मा उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, पंडित अनुज शर्मा ढाना सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंडित जुगल किशोर शर्मा अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश परशुराम सेना, पंडित ललित शर्मा प्रवक्ता पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंडित राकेश कुमार कौशिक मीडिया प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, श्रीमति मोहिनी शर्मा महिला जिला अध्यक्ष हापुड़, पंडित प्रवीण शर्मा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर, पंडित अरविन्द शुक्ला जिला अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर, पंडित सुरेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर, पंडित राजीव शर्मा जिला प्रवक्ता गाजियाबाद, पंडित मनोज शर्मा जिला सचिव हापुड़, पंडित पवन शर्मा जिला प्रवक्ता हापुड़, श्रीमति प्रतिभा शर्मा महिला जिला उपाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर, पंडित नितिन शर्मा गौतमबुद्ध नगर, पंडित गौरव शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर, पंडित अमित शर्मा आवास विकास जिला कोषाध्यक्ष हापुड़, श्रीमति ओमवती शर्मा महिला नगर महासचिव हापुड़, पंडित लखमी शर्मा विधान सभा उपाध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर, पंडित नन्द किशोर त्रिपाठी, पंडित मूल चंद शर्मा शंकर टीला, पंडित मोहन शर्मा जिला उपाध्यक्ष हापुड़ परशुराम सेना, पंडित रामकिशन शर्मा विधानसभा अध्यक्ष धौलाना, पंडित वचन शर्मा, पंडित धनंजय तिवारी, पंडित सुशील शर्मा प्रभारी ब्रजघाट, पंडित भूषण शर्मा लुहारी पत्रकार, पंडित महेश शर्मा माणकचौक, पंडित मंगू शर्मा, पंडित श्रीभगवान शर्मा फत्तापुर जिला सचिव हापुड़, पंडित धर्मपाल शर्मा, पंडित मनोज शर्मा हापुड़, पंडित अनिल शर्मा सदस्य,पंडित दिनेश शर्मा लुहारी, पंडित राहुल शर्मा लुहारी वरिष्ठ सदस्य आदि मौजूद रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home