Caught from Varanasi : ATS ने पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने वाले युवक को वाराणसी से पकड़ा ?

ATS ने पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने वाले युवक को वाराणसी से पकड़ा, प्रमुख स्थलों की सूचनाएं व फोटो भेजी, सुरक्षा को खतरा
- वाराणसी। UP ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के प्रमुख स्थलों की सूचनाएं व फोटो पाकिस्तान भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस की फील्ड यूनिट ने युवक को आदमपुर से पकड़ा। पकड़ा गया युवक तुफैल पुत्र मकसूद आलम जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोसीपुरा मोहल्ले का निवासी है। उस पर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने तथा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
- एटीएस को खुफिया सूचना मिली थी कि तुफैल व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहा है। वह भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान स्थित फोन नंबरों पर साझा कर रहा था।
- जांच के दौरान पता चला कि तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘तहरीक-ए-लब्बैक’ के नेता मौलाना साद रिजवी के वीडियो और संदेश व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर करता था। वह ‘गजवा-ए-हिंद’, बाबरी मस्जिद का बदला और भारत में शरीयत लागू करने जैसे उकसाऊ संदेश भी फैला रहा था।
- तुफैल ने देश के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला और निजामुद्दीन औलिया दरगाह की तस्वीरें और जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी। वह लगभग 600 से ज्यादा पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों के संपर्क में था और इन ग्रुपों का लिंक वाराणसी के कई अन्य युवाओं को भी भेज चुका था।
- तुफैल, सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के फैसलाबाद की नफीसा नामक महिला के संपर्क में था, जिसका पति पाकिस्तानी सरकारी सेवा में कार्यरत है। 22 मई को एटीएस लखनऊ में मामला अपराध संख्या 05/25, धारा 148/152 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज कर तुफैल को वाराणसी के आदमपुर से गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home