Illegal factory : सील लगने के बाद तैयार करा दी अवैध फैक्ट्री ?

मेरठ बिग ब्रेकिंग।
✒️मेरठ विकास प्राधिकरण जॉन D 3 D 4 में अवैध निर्माणों की बौछार।
✒️गढ़ रोड पर काली नदी के समीप सील लगने के बाद तैयार करा दी अवैध फैक्ट्री।
✒️गढ़ रोड हसनपुर कदीम के पास करीब 2000 वर्ग मीटर में विजय गुप्ता की अवैध फैक्ट्री हो रही तेयार।
✒️भ्रष्ट अभियंता ओमपाल यादव योगी सरकार के राजस्व को लगा रहा पलीता।

✒️मेड़ा के बीसी अभिषेक पांडे को गुमराह कर काली कमाई करने में लगा भ्रष्ट अभियंता ओमपाल यादव।
✒️सैकड़ो अवैध कोमर्सियल कॉम्पलेक्सो को अवैध तरीके से खडे करा चूका भ्रष्ट अभियंता ओमपाल यादव ।
✒️ मेड़ा के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे अभियंता की जांच के नाम पर बैठे हे मोन।
✒️अभियंता ओमपाल यादव की मेड़ा में अवैध निर्माण कराने को लेकर कार्यशेली नही दिख रही अच्छी ।
✒️हर माह करोड़ो रूपए के राजस्व को अपनी जेब में लगा रहा ठिकाने।
✒️योगी आदित्यनाथ सरकार को राजस्व के नाम पर दिखा रहा ठेंगा।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home