Inauguration of martyrs fair : शहीदों को नमन कर शहीद मेले का उद्घाटन ?

Inauguration of martyrs fair : शहीदों को नमन कर शहीद मेले का उद्घाटन ?

Inauguration of martyrs fair : शहीदों को नमन कर शहीद मेले का उद्घाटन ?
Inauguration of martyrs fair : शहीदों को नमन कर शहीद मेले का उद्घाटन ?

शहीदों को नमन कर शहीद मेले का उद्घाटन

  • स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ के तत्वाधान में शनिवार की रात को जिला अधिकारी व सदर विधायक की अनुपस्थिति में बड़ी धूमधाम के साथ शुभारंम्भ किया गया स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल,महामंत्री एडवोकेट मुकुल कुमार त्यागी व चंडी मंदिर समिति के सदस्य संजय गुप्ता टायर वालों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व वीर शहीद तात्या टोपे की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर किया गया समिति के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मैदान के बाहर स्थित पीपल के वृक्ष पर अंग्रेजों धौलाना के चार देशभक्तों को फांसी पर लटका दिया था यह वृक्ष वर्ष 1975 तक उपेक्षित खडा रहा लेकिन 10 मई 1975 वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कैलाश आजाद ने अपने कुछ साथियों के साथ वृक्ष के नीचे शहीद दिवस मनाया वर्ष 1976 10 मई से शहीद मेले का आयोजन शुरू किया गया
  • शहीदों की याद में केवल हापुड़ में ही मेला लगता है मेला समिति के मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि इस मेले में दूर दराज के लोग भी शामिल होते हैं तथा मेले में कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व शहीदों की याद में देशभक्ति,के प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैं उद्घाटन समारोह में कोषाध्यक्ष आशुतोष आजाद,मेला संरक्षक फसीह चौधरी,अरविंद शर्मा,मुशरर्फ चौधरी,सत्यप्रकाश गर्ग,पंडित नानक चन्द शर्मा,राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला सचिव मुकेश प्रजापति,जिला अनुशासन सचिव गुलशन त्यागी,युवा कमांड के जिला उपाध्यक्ष अनिल त्यागी,युवा कमांड के जिला सचिव गौरव त्यागी सोनू,जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा,जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा,नगर उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा,वीरेंद्र गर्ग, बिट्टू,सुधीर अग्रवाल,मनीष मक्खन,सुधीर गुप्ता,सुधीर अग्रवाल,एडवोकेट हरेन्द्र त्यागी,नवीन त्यागी,राजीव गर्ग व सैकड़ों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Jiladhikari doctor Dinesh Chandra:179.79 करोड रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया

Jiladhikari doctor Dinesh Chandra:179.79 करोड रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया:

जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर Jiladhikari doctor Dinesh Chandra:179.79 करोड रुपए की लागत से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *