Intelligence unit : मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय (पुलिस) वार्षिक निरीक्षण के दौरान स्थानीय अभिसूचना ईकाई ?

Intelligence unit : मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय (पुलिस) वार्षिक निरीक्षण के दौरान स्थानीय अभिसूचना ईकाई ?

Intelligence unit : मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय (पुलिस) वार्षिक निरीक्षण के दौरान स्थानीय अभिसूचना ईकाई ?
Intelligence unit : मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय (पुलिस) वार्षिक निरीक्षण के दौरान स्थानीय अभिसूचना ईकाई ?
  • मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय (पुलिस) वार्षिक निरीक्षण के दौरान स्थानीय अभिसूचना ईकाई (एलआईयू) का निरीक्षण एवं मिशन शक्ति व ऑपरेशन कन्विकशन से सम्बन्धित अभियोजन एवं मॉनिटरिंग सैल के कार्य की समीक्षा व जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की मासिक समीक्षा जनपद हापुड में डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद हापुड की स्थानीय अभिसूचना ईकाई (एलआईयू) का निरीक्षण किया और मिशन शक्ति व ऑपरेशन कन्विकशन से सम्बन्धित मॉनिटरिंग सैल के कार्य की समीक्षा की गई तदोपरान्त जनपद हापुड के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की मासिक समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हापुड ज्ञानंजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण एवं मासिक समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगण को निम्नांकित निर्देश दिये गये ।जनपदीय एलआईयू प्रभारी को आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत कडी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गये। जनपद मे घटित होने वाली छोटी से छोटी साम्प्रदायिक घटनाओ पर एलआईयू सतर्क दृष्टि रखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराये। विदेशी नागरिको के आवागमन पर विशेष ध्यान दिया जाये इसके लिए होटल आदि समय से सूचना दें।विभिन्न जमात मे जनपद मे आने वाले व जमात के लिए बाहर जाने वाले लोगो के बारे में आसूचना संकलन कर वरिष्ठ अधिकारियो को समय से अवगत कराये। एलआईयू जाँच समय से पूर्ण की जाये और जनता को कोई असुविधा न हो मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत अभियोग चिन्हित कर प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक सजा कराई जाये पुलिस अधीक्षक कन्विक्शन पोर्टल पर सजा का विवरण अपलोड करायें
Intelligence unit : मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय (पुलिस) वार्षिक निरीक्षण के दौरान स्थानीय अभिसूचना ईकाई ?
Intelligence unit : मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय (पुलिस) वार्षिक निरीक्षण के दौरान स्थानीय अभिसूचना ईकाई ?
  • सम्मन/ वारण्ट की समीक्षा SP/Adl. SP अवश्य करें।माननीय न्यायालय में विचाराधीन सबसे पुराने 100 केसो की फाइल तैयार करें और उसमें शीघ्र गवाही पूर्ण करवाएंसरकारी कर्मचारी गवाही देने में लापरवाही न करें।पुलिस अधीक्षक जनपद में BNS, BNSS एवं ई साक्ष्य के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन करायें।अभियोगो में साक्ष्यो के आधार पर विधिक कार्यवाही करायें। जनपद के राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर लम्बित विवेचनाओ के त्वरित निस्तारण हेतु किया निर्देशितहोली, नवरात्रि और ईद पर रहे व्यापक पुलिस प्रबन्ध एवं त्यौहारो को लेकर गोष्ठी करायें।किसी भी दशा में सडक पर नमाज अदा न हो यह सुनिश्चित करायें।पुराने विवादों को सूचीबद्ध कर करें निरोधात्मक कार्रवाईविवादित स्थानो का चिन्हीकरण कर पुलिस पिकेट लगायें। शोभायात्रा में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाये। बोर्ड परिक्षा पर विशेष ध्यान दे और समय से ड्यूटी लगाये एवं नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करायें परिक्षेत्र स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन शस्त्र के तहत जीरो टॉलरेंस की नीति से हो कडा प्रहार सभी क्षेत्राधिकारी एचएस की निगरानी सुनिश्चित करायें।सभी क्षेत्राधिकारी एनसीआरपी पोर्टल की समीक्षा करते रहे। क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्यवाही की समीक्षा स्वयं करें और कार्यवाही मे तेजी लाये।जनपद में चोरी की घटनाओं पर विशेष ध्यान देकर उनकी रोकथाम कराकर बरामदगी करायें। जनपद के थानो में साईबर अपराध से सम्बन्धित लंबित विवेचनाओ का गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन एवं नये आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण करे।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Back to Indians : दूसरे देशों से भारतीयों को वापस ला रही सरकार, जानें कैसे फंस गए थे वहां ?

Back to Indians : दूसरे देशों से भारतीयों को वापस ला रही सरकार, जानें कैसे फंस गए थे वहां ?

Back to Indians : दूसरे देशों से भारतीयों को वापस ला रही सरकार, जानें कैसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *