अनदेखी खबर . अभिषेक मौर्य संवाददाता जौनपुर
Meena Wife Lali : चैन छीन कर भागने वाली दो महिला चोर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार ?
- जौनपुर! डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन में दिनांक-19.11.2024 को थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-470/24 धारा-304/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तागण 1.उर्मिला उर्फ मीरा पत्नी पोतन हरिजन उर्फ हरिजन 2. मीना पत्नी लल्ली हरिजन नि0गण नरौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ आवेदक की सूचना पर पालिटेक्निक चौराह जौनपुर से नियमानुसार दिनांक 18.11.2024 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
Meena Wife Lali : चैन छीन कर भागने वाली दो महिला चोर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार ?
- गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-
1.उर्मिला उर्फ मीरा पत्नी पोतन हरिजन उर्फ हरिजन निवासी नरौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ।
2.मीना पत्नी लल्ली हरिजन निवासी नरौली थाना सिधार जनपद आजमगढ।
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 470/24 धारा 304/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0 412/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 566/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना लाईनबाजार जनपद जौनपुर
4.मु0अ0सं0 584/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना लाईनबाजार जनपद जौनपुर
Meena Wife Lali : चैन छीन कर भागने वाली दो महिला चोर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार ?
बरामदगी-
1.एक चैन पीली धातु
2.अभियुक्ता उर्मिला उर्फ मीरा के पास से 2000 रुपये
3.अभियुक्ता मीना के पास से 1500 रुपये बरामद।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
1-प्रभारी निरीक्षक श्री महमूद आलम अंसारी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
2-म0उ0नि0 आरती सिंह थाना कोतवाली जौनपुर
3-हे0का0 सरोजा देवी थाना कोतवाली जौनपुर
4-म0का0 अर्चना मौर्या थाना कोतवाली जौनपुर
5-का0 चन्द्रप्रकाश मौर्या थाना कोतवालीजौनपुर
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home