Ongoing Campaigns : श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय श्री आशुतोष शुक्ला के आदेशानुसार अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ?

- श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय श्री आशुतोष शुक्ला के आदेशानुसार अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गाजियाबाद श्री सुदेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में आज दिनांक 01.03.2025 को थाना जीआरपी गाजियाबाद के प्रभारी निरीक्षक श्री नवरत्न गौतम के कुशल नेतृत्व में प्लेटफार्म न0 5/6 पर दिल्ली साईड लगे गुलर के पेड के पास से रेलवे स्टेशन गाजियाबाद क्षेत्र थाना जीआरपी गाजियाबाद से समय करीब 19.49 बजे 01 नफर अभियुक्त सुरेन्द्र उर्फ झबरू पुत्र मैनपाल निवासी ई 7/100 सुल्तानपुरी थाना सुल्तानपुरी दिल्ली उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी किये गये 01 अदद चैन पीली धातू, 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातू, 01 जोडी पाजेब सफेद धातू (अनुमानित कीमत 2,20,000/- रुपये) बरामद हुए। गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 344/24 धारा 305 (B) बीएनएस व मु0अ0सं0 386 / 24 धारा 305 (B) बीएनएस का सफल अनावरण हुआ। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
अभियक्त का नाम पता व आपराधिक इतिहास:-
> अभियुक्त सुरेन्द्र उर्फ ड्रायरू पुत्र मैनपाल निवासी ई 7/100 सुल्तानपुरी धाना सुल्तानपुरी दिल्ली उम्र करीब 35 वर्ष ।
1. मु0अ0सं0 344 / 24 धारा 305 (B), 317 (2) बीएनएस थाना जीआरपी गाजियाबाद (अनावरण अभियोग) 2. मु0अ0स0 386 / 24 धारा 305 (B), 317 (2) बीएनएस थाना जीआरपी गाजियाबाद (अनावरण अभियोग)
बरामदगी का विवरण
01 अदद चैन पीली धातू (मु0अ0सं0 344/24) 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातू (मु0अ0सं0 386/24) 01 जोडी पाजेब सफेद धातू (मु0अ0सं0 386/24)
अनुमानित कीमत 2,20,000/- रुपये ।

- अभियुक्त का अपराध करने का तरीका:-
अभियुक्त शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है, अभियुक्त रेलवे स्टेशन गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के आस पास के स्टेशनों पर ट्रेनो में चढकर मौके के अनुसार यात्रियों को टारगेट कर उनके ज्वैलरी, मोबाइल, बैग, पर्स, नगदी व अन्य कीमती सामान की चोरी करता है तथा चोरी किये सामान आदि को बेचकर धनार्जन करता है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे अन्य थानों से जानकारी की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद थाना जीआरपी क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओ में निश्चित ही कमी आएगी।
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य :-
1- 30नि0 श्री सत्यपाल सिंह थाना जीआरपी गाजियाबाद।
2- उ0नि0 श्री विक्रम सिंह थाना जीआरपी गाजियाबाद ।
3- कां0 618 राजवीर सिंह थाना जीआरपी गाजियाबाद ।
मीडिया सैल
थाना जीआरपी गाजियाबाद
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home