Operation Sindoor : ऑपरेशन सिन्दूर के बाद PM मोदी का संबोधन ?

ऑपरेशन सिन्दूर के बाद PM मोदी का संबोधन –
सशस्त्र बलों को मैं सलाम करता हूँ,पराक्रमी सेना को सलाम – PM
हमने आतंकियों को मिट्टी मिलाने के लिए सेना को छूट दे दी,हर आतंकी आतंक का हर संगठन जान चुका है हमारी माता बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का हश्र क्या होता है – PM
ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा – PM
भारत की सेनाओं ने पाक में आतंकी ठिकानों पर प्रहार किया – PM
आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था की भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है –
बहावलपुर,मुरीदके विश्वभर में आतंक फैलाते थे – PM
आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा ,भारत ने आतंकी ठिकाने उजाड़ दिए , सौ आतंकी खत्म किए गए – PM
पाकिस्तान घोर हताशा,निराशा में घिर गया ,उसने दुस्साहस किया , भारत पर हमला करना शुरू किया ,स्कूल ,कॉलेज ,गुरुद्वारे,मंदिरों को निशाना बनाया ,सैन्य ठिकानो को निशाना बनाया , भारत ने उनको जवाब दिया , उनके हमले को हवा में ही नष्ट कर दिया – PM
भारत ने पाक के सीने पर वार कर दिया , उनके एयरबेस को नुकसान पहुंचा,पहले तीन दिन में पाक ने तबाही देखी- PM
पाक ने गुहार लगाई गई , उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि, सैन्य कार्रवाई नहीं होगी ,तब हमने फैसला किया हमले रोके जाएँ – PM
हमने जवाबी कार्रवाई स्थगित की है ,हम पाक की गतिविधि पर नज़र रख रहें हैं – PM
भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपनी शर्तों पर जवाब देंगे – PM
भारत कोई न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा – PM
- पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे बाद PM मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। अपने 22 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर बात की।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया। हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे। हम पाकिस्तान से आतंकवाद और पीओके पर ही बात करेंगे।
आतंकवादियों की बर्बरता ने दुनिया को झकझोर दिया
- 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष मासूमों को उनके परिवार के सामने, बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा है। यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र हर नागरिक हर समाज हर वर्ग हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ।
आतंकी जान चुके हैं, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम
- हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी। आज हर आतंकी और आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं, देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है।
- भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया। आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोंस ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, हौसला भी थर्रा गया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home