Organizing a public meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकासखंड सिंभावली के ग्राम पंचायत बंगोली में जन चौपाल का आयोजन ?

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ विकासखंड सिंभावली के ग्राम पंचायत बंगोली में जन चौपाल का आयोजन
ग्राम सचिव को श्मशान घाट की जमीन पर साफ –सफाई एवं पौधारोपण करने के दिए निर्देश: डीएम
ग्राम पंचायत धनपुरा में शमशान घाट की जमीन पर बाउंड्री वॉल एवं सौंदर्य करण के लिए जिलाधिकारी ने उपलब्ध कराई धनराशि
जन चौपाल के दौरान एक शिकायत कर्ता द्वारा बिजली के बिल में अधिक धनराशि की समस्या पर जिलाधिकारी ने पचास हजार की धनराशि अपने पास से कराई उपलब्ध
- हापुड़ आज जिलाधिकारी श्री अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में विकासखंड सिंभावली की ग्राम पंचायत बंगोली में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में कब्रिस्तान की बाउंड्री एवं साफ–सफाई की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए कि कब्रिस्तान की साफ – सफाई की व्यवस्था कराई जाए साथ ही कांटेदार तार से बाउंड्री कराई जाए। जिलाधिकारी ने मंदिर में 100 साल से ऊपर के बाबा जो चलने फिरने में असमर्थ है उनके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। जन चौपाल में बाबा के लिए साथ के साथ व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराई गई। शिकायत कर्ता अमरपाल के द्वारा रास्ते पर गोबर खाद के कारण रास्ता ब्लॉक की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव को रास्ते की सफाई कराने हेतु निर्देशित किया।जन चौपाल में शिकायतकर्ता विकास नरेश द्वारा श्मशान घाट की जमीन पर सफाई एवं पौधारोपण की व्यवस्था की शिकायत की गई जिस पर सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि शमशान घाट का सौंदर्य कारण एवं पौधारोपण कराया जाए उसके उपरांत ही इन्हें वेतन दिया जाएगा। कार्य न किए जाने पर ग्राम सचिव का वेतन रोक दिया जाएगा। जन चौपाल में एक शिकायत गलियों में जल भराव, नाली एवं खडंजे जर्जर होने के कारण निकालने में समस्या का सामना करना पड़ता है। जिला अधिकारी के द्वारा जल निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी गलियों की समस्या का निस्तारण कराया जाए। शौचालय बनवाने हेतु समस्या पर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए कि जांच के उपरांत योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जन चौपाल में हरवीर पुत्र जगमाल सिंह ने जिलाधिकारी को मनरेगा कार्ड एवं रोजगार दिलाये जाने हेतु समस्या से अवगत कराया।

- जिलाधिकारी द्वारा संबंधी अधिकारी को निर्देशित किया कि शिकायत कर्ता का मनरेगा कार्ड बनाया जाए तथा रोजगार की समस्या का निस्तारण किया गया। जन चौपाल के दौरान एक मामला ग्राम पंचायत धनपुरा से संबंधित था, जिसमें शमशान घाट की जमीन पर बाउंड्री वॉल एवं उसका सौंदर्य करण से संबंधित था। जिलाधिकारी ने श्मशान घाट के सौंदर्य करण एवं बाउंड्री वॉल कराए जाने के लिए अपने पास से धनराशि उपलब्ध कराई। खतौनी में गलत नाम की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मामले की जांच कर समस्या का निस्तारण कराया जाए। जन चौपाल में एक समस्या में एक व्यक्ति का बिजली का बिल 95000 हजार था जिसमें जिला अधिकारी ने 50000 की धनराशि अपने पास से देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम में पेंशन से वंचित लाभार्थियों को पेंशन योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव को गांव में बने तालाब की साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया। जन चौपाल के दौरान जिला अधिकारी ने आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी संचारी रोग अभियान के तहत गांव में घर-घर जाकर बीमारी के लक्षण बचाव हेतु जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जन चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप जिला अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सिंभावली तथा अन्य संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home