Training Programs : दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम ?
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित मार्ग दर्शक सिद्वान्त योजना के अन्तर्गत जनपद में डिस्लेक्सिया एवं अटेंशन डेफिसिट हाइपर एक्टिविटी सिंड्रोम से प्रभावित बच्चों की पहचान हेतु विशेष शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु 07 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (दिनांक 20.01.2025 से दिनांक 27.01.2025 तक) कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, हापुड़ द्वारा विकास भवन सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला अस्पातल में कार्यरत डॉ० स्वाति (मानोचिकित्सक) एवं मुग्धा उपाध्याय (क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट) द्वारा विशेष शिक्षकों एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के स्टॉफ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 27.01.2025 को श्री हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी के विशेष आतिथ्य में श्री सुनील कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सुश्री ऋचा गुप्ता जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी की उपस्थिति में प्रशिक्षकों को समृति चिन्ह तथा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home