Murder by hitting : प्रेमी ने विधवा प्रेमिका को चाकू मारकर की हत्या

- पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, तहरीर के आधार पर कार्यवाही में जुटी पुलिस
- जौनपुर:- कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बलोच टोला में प्रेमी ने विधवा प्रेमिका को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसी मोहल्ले के स्वर्गीय शहाबुद्दीन की पत्नी शकीमुन निशा पति के मृत्यु के कुछ दिन बाद घर के बगल में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति की प्रेम जाल में फंस गई।
- इस बीच में दोनों प्रेमी प्रेमिका के बीच अक्सर कुछ अनबन हुआ करती थी लेकिन बाद में दोनों में समझौता हो जाया करता था। सोमवार रात लगभग 8:00 बजे महिला का उसके प्रेमी से कुछ विवाद हो गया। इसी बीच विवाद कुछ इतना ज्यादा बढ़ा की प्रेमी ने चाकू मार कर प्रेमिका को घायल कर दिया।
- घायल महिला को परिवार के लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतका के पुत्र जावेद पुत्र स्वर्गीय शहाबुद्दीन ने कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने जावेद की तहरीर के आधार पर रुस्तम पुत्र अज्ञात निवासी बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)