Air Strike : शत-शत नमन 26 फरवरी/इतिहास-स्मति, बालाकोट एयर स्ट्राइक ?

Air Strike : शत-शत नमन 26 फरवरी/इतिहास-स्मति, बालाकोट एयर स्ट्राइक ?

Air Strike :  शत-शत नमन 26 फरवरी/इतिहास-स्मति, बालाकोट एयर स्ट्राइक ?
Air Strike : शत-शत नमन 26 फरवरी/इतिहास-स्मति, बालाकोट एयर स्ट्राइक ?
  • बालाकोट एयर स्ट्राइक:- पाकिस्तान से लिया गया भारत का वो बदला, जिसके बाद पड़ोसी मुल्क सिर्फ मन मसोसकर रह जाने के अलावा और कुछ नहीं कर सका था. आज बालाकोट एयर स्ट्राइक को 5 साल हो गए हैं. 5 साल पहले हुई एयर स्ट्राइक को याद कर आज भी देशवासियों का मन जोश से भर जाता है. आइए जानते हैं कि कैसे हमारे देश की वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर आग बरसाई थी.
  • 26 फरवरी 2019. मंगलवार को करीब रात के 3 बज रहे थे. IAF के 12 मिराज-2000 फाइटर जेट लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार कर पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए और बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. बाद में इसे बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम से जाना गया. सरकारी दावे के मुताबिक मिराज 2000 ने आतंकी ठिकानों पर करीब 1000 किलो के बम गिराए, जिसमें तकरीबन 300 आतंकी मारे गए. पाकिस्तान को भारत की इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी थी.
    Air Strike :  शत-शत नमन 26 फरवरी/इतिहास-स्मति, बालाकोट एयर स्ट्राइक ?
    Air Strike : शत-शत नमन 26 फरवरी/इतिहास-स्मति, बालाकोट एयर स्ट्राइक ?
  • भारत की तरफ से पाकिस्तान पर यह हमला 12 दिन पहले पुलवामा में की गई आतंकी हमले का बदला लेने के लिए की गई थी. दरअसल 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे.

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Approval of the event : ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की स्वीकृति ?

Approval of the event : ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की स्वीकृति ?

Approval of the event : ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *