Honored with a citation : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता एवं स्वयं सहायता समूह में महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित ?

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता एवं स्वयं सहायता समूह में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
- हापुड़ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभअवसर पर मा0 अध्यक्षया जिला पंचायत हापुड़ रेखा नागर एवं श्रीमती प्रेरणा शर्मा जिलाधिकारी के द्वारा विकास भवन के सभागार में स्वच्छता एवं स्वयं सहायता समूह में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

- आज विकास भवन के सभागार मे मा0 अध्यक्षा जिला पंचायत हापुड़ रेखा नागर एवं जिलाधिकारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट महिला नेताओं की पहचान कर उक्त दिवस पर महिला सफाई कर्मचारी, स्वच्छता परिसम्पत्तियों के रख रखाव का प्रबन्धन करने वाली स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिला को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा संचालित एक समुदाय जिसमें महिला किशोर चैम्पियन, स्वच्छता कार्यकर्ता ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य और ग्रामीण वॉश के संदेशों को बढावा देने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम मे सोशल मीडिया हैण्डल करने वाली टीम में शामिल महिलाओं के द्वारा अपने-अपने सुझाव जिलाधिकारी एवं मा0 अध्यक्षा के समक्ष रखे। जिलाधिकारी ने सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाएं जैसे शौचालय,आवास,उज्जवला योजना आदि और महिलाओं के आत्म निर्भर बनाये जाने के सम्बन्ध में महिलाओं को जागरूक किया।

- इसके साथ ही विकास खण्ड स्तर पर जनपद की ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन पर बैठक के माध्यम से भी जनपद के खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी तथा सम्बन्धित सचिवों के द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के सम्बन्ध में प्रेरित किया गया। जिला स्तर पर इस कार्यक्रम में विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम के द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के सम्बन्ध में अपने सुझाव प्रकट किये और अन्त में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में देवेन्द्र प्रताप सिंह जिला विकास अधिकारी, स्मिता सिंह जिला प्रबोशन अधिकारी मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन शिव बिहारी शुक्ला जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा किया गया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home