Huge responsibility : सुधीर चौधरी की आजतक से विदाई मोदी सरकार ने दी बहुत बड़ी जिम्मेदारी ?

सुधीर चौधरी की आजतक से विदाई, मोदी सरकार ने दी बहुत बड़ी जिम्मेदारी
- हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ के प्राइम टाइम एंकर सुधीर चौधरी ने आजतक का साथ छोड़ दिया है. बता दें कि अब तक वो आजतक में ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ शो करते थे. शुक्रवार शाम सुधीर चौधरी की फेयरवेल पार्टी हुई, जिसमें ‘आजतक’, ‘गुड न्यूज टुडे’ व ‘इंडिया टुडे’ के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एग्जिक्यूटिव एडिटर-इन-चीफ कली पुरी, टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर व बिजनेस टुडे के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राहुल कंवल के साथ सुधीर चौधरी की पूरी टीम भी मौजूद रही।
प्रसार भारती में दिखेंगे सुधीर चौधरी
- पिछले 3 साल से आजतक चैनल पर दिखने वाले सीनियर एंकर सुधीर चौधरी के फैंस को अब प्रसार भारती में देखा जा सकेगा, वो अब दूरदर्शन पर अपना शो करते दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि इसके लिए प्रसार भारती की तरफ से सुधीर चौधरी को काफी बड़ी सैलरी दी जाएगी. आजतक से जाने की जानकारी खुद सुधीर चौधरी ने दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फेयरवेल पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, उसके साथ ही कैप्शन में लिखा “चलना ही जिंदगी है, चलती ही जा रही है”
सुप्रिया प्रसाद ने की तारीफ
- सुधीर चौधरी की विदाई पर सुप्रिया प्रसाद ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 3 साल में हमने सीखा कि इतना बड़ा एंकर भी अनुशासन में कैसे रहता है, उन्होंने इतने समय में एक भी शो मिस नहीं किया. जिससे पता चलता है कि वो अपने शो के लिए जीते हैं, और इसके नतीजे भी आते हैं
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home