Orders for demolition :डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे कार्यालय, भवनों के शीघ्र ध्वस्तीकरण करने के दिए निर्देश ?

- रूद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण क्षेत्र में आ रहे कार्यालय, भवनों के शीघ्र ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में बैठक लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
- जिलाधिकारी ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर शीघ्र भारत सरकार की टीम आ रही है। इसलिए एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे कार्यालयों को विस्थापित करते हुए शीघ्र ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि थाना, चिकित्सालय, विद्यालय को भी तुरन्त शिफ्ट किया जाए। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शिफ्ट करने हेतु भवन चिन्हित कर लिया गया है, चिकित्सालय को आगामी दो दिन में शिफ्ट कर लिया जायेगा।वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंतनगर थाना शीघ्र शिफ्ट कर लिया जायेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय अभी चल रहा है 25 मई से अवकाश है, उसके बाद तुरन्त शिफ्ट कर लिया जायेगा। टीडीसी व पंतनगर विश्वविद्यालय के भवनों को खाली कर टेंडर हो गया है, शीघ्र ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर दी जायेगी।एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रही बायोटेक लैब को विस्थापन कार्यवाही अभी तक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी को आज ही लैब का निरीक्षण करते हुए तुरन्त विस्थापन कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट विस्तारीकरण में आ रही विद्युत लाईन को भी शिफ्ट कराने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत को दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, एसपी सिटी डॉ0 उत्तम सिंह नेगी, सीएमओ डॉ0 केके अग्रवाल, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, अधीक्षण अभियंता विद्युत एससी त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी/महाप्रबंधक टीडीसी डॉ0 अभय सक्सेना, सीजीएम पंतनगर विश्वविद्यालय जयंत सिंह, निदेशक वॉयोटैक संजय कुमार, सैनिक फार्म के वीपी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home