Shot to death : उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा में गेस्ट हाउस मालिक अंकुश चौधरी ने गर्लफ्रेंड को हरिद्वार से बुलाया और सिर में गोली मारकर हत्या ?

- उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा में गेस्ट हाउस मालिक अंकुश चौधरी ने गर्लफ्रेंड को हरिद्वार से बुलाया और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। अंकुश को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और लड़के से भी बात करती है। हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस चौकी में पहुंचकर सरेंडर कर दिया
- बछरायूं इलाके के रहने वाले अंकुश चौधरी (25) की गजरौला के औद्योगिक पुलिस चौकी क्षेत्र से 100 मीटर की दूरी पर विनायक गेस्ट हाउस है. अंकुश का अफेयर करीब डेढ़ साल से हरिद्वार की रहने वाली युवती (20) से चल रहा था. सोमवार को उसने प्रेमिका को फोन कर गेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया था.

- पुलिस के अनुसार अंकुश को शक था कि युवती किसी और से भी बात करती है. इसका वह विरोध कर रहा था. इसे लेकर रात में दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. इसके बाद मंगलवार की सुबह भी दोनों में झगड़ा होने लगा. इस बीच गुस्से में आकर अंकुश ने प्रेमिका को गोली मार दी. इससे युवती की मौत हो गई. वारदात के बाद अंकुश खुद ही औद्योगिक पुलिस चौकी पहुंच गया. वहां उसने सरेंडर कर दिया. बताया कि उसने प्रेमिका की हत्या कर दी है. युवती की लाश उसके गेस्ट हाउस में पड़ी है.
- पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सुबह एक गेस्ट हाउस में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home