State Spokesperson : हापुड़ के निवासी कुंवर सलमान राणा बने भारतीय किसान यूनियन आज़ाद युवा के प्रदेश प्रवक्ता ?

हापुड़ के गांव बड़ौदा सिहानी निवासी कुंवर सलमान राणा बने भारतीय किसान यूनियन आज़ाद युवा के प्रदेश प्रवक्ता.

- जनपद हापुड़ के गांव बड़ौदा सिहानी निवासी छात्र नेता कुंवर सलमान राना द्वारा किसानों और युवाओं के लिए किए गए कार्यों को देखते हुए
भारतीय किसान यूनियन आज़ाद ने कुंवर सलमान राना को प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजनीति का गढ़ माने जाने वाले मेरठ कॉलेज मेरठ से छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले कुंवर सलमान राणा को छात्र राजनीति का धुरंधर खिलाड़ी एवं अच्छा रणनीतिकार माना जाता है ।
छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे कुंवर सलमान राणा पूर्व में भारतीय किसान यूनियन के कई पदों पर रहे हैं। कुंवर सलमान राणा छात्रों , नौजवानों और किसानों की आवाज को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन आज़ाद का प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर कुंवर सलमान राणा नेState Spokesperson : हापुड़ के निवासी कुंवर सलमान राणा बने भारतीय किसान यूनियन आज़ाद युवा के प्रदेश प्रवक्ता ? - हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा की उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है वह उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरेंगे एवं भारतीय किसान यूनियन आज़ाद युवा द्वारा किसान मजदूर व युवा हितों में किए जा रहे कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे एवं यूनियन का प्रचार प्रसार कर जनता तक पहुँचाएँगे भारतीय किसान यूनियन युवा का प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर कुँवर सलमान राणा ने भारतीय किसान यूनियन आज़ाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन बालियान भारतीय किसान यूनियन आज़ाद युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर शादाब चौधरी भारतीय किसान यूनियन आज़ाद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिरोही भारतीय किसान यूनियन आज़ाद के राष्ट्रीय महासचिव इकरार तोमर राष्ट्रीय सचिव अरबाज़ चौधरी का आभार प्रकट किया ।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/homea
Sign up now and claim your exclusive bonus! Get started with extra rewards! – https://krakenpartners.net/ru/track/1174