Health Committee Meeting : मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ?

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
हापुड़:- आज मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति {GB } की समीक्षा बैठक की गई l बैठक में डॉ सुनील कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस , डी सी एच चिकित्सालय, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी .डी.टी.ओ .डी.आइ.ओ.एस. .एडीआरओ .एवं डीपीएमयू यूनिट के सभी लोग तथा जिले के समस्त चिकित्सा प्रभारी, यूनिसेफ . डब्लू एच ओ .एन.जी.ओ आदि लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

- बैठक में 100 दिवसीय टीवी अभियान मुख्य विषय रहा इस अभियान के तहत उच्च जोखिम वाले मरीजों को समस्त जनसंख्या के तहत 13 % से बढ़कर 20% तक किया जाए तथा सभी मरीजों का जल्द से जल्द उपचार किया जाए और सरकार द्वारा प्राप्त योजना के लाभ से लाभान्वित भी किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी सीएससी केन्द्र की एमसीडी, ओपीडी, एनआरसी तथा आईपीडी की बैठक करते हुए निर्देश दिए कि निश्चय पोषण योजना के शेष लाभार्थियों को लाभ देना सुनिश्चित करें।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home